पन्नू की धमकी के बाद एयर इंडिया ने सुरक्षा के उठाए ये कदम !
पन्नू की इस धमकी के बाद एयर इंडिया की और से सुरक्षा के मद्देनज़र कई अहम् कदम उठाए गए है. एयर इंडिया ने यात्रिओ की अतिरिक्त सुरक्षा जाँच शुरू ही है.
 
                                खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बीते दिनों सिख समुदाय के लिए एक संदेश भेजा. जिसमे सिख समुदाय को एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा करेने से बचने के लिए कहा गया. पन्नू की इस धमकी के बाद एयर इंडिया की और से सुरक्षा के मद्देनज़र कई अहम् कदम उठाए गए है. एयर इंडिया ने यात्रिओ की अतिरिक्त सुरक्षा जाँच शुरू ही है. जिसमे दो बार सिक्युरिटी चैक किया जा रहा है. वही दिल्ली और पंजाब एयरपोर्ट पे स्टाफ की भी जरुरी जांच की जा रही है. एयरपोर्ट पे विमान में चढ़ने से पहले भी यात्रिओ की जांच की जा रही है. यात्रिको के सामान की भी स्केनर समेत के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस साधनो से जांच की जा रही है.
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
            
             
             
            
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            