Corona को लेकर Vadodara के ग्राम्य विस्तार से कोनसी अच्छी खबर आई!

Corona को लेकर Vadodara के ग्राम्य विस्तार से कोनसी अच्छी खबर आई!

बड़ोदा महानगर पालिका को कोरोना महामारी को काबू करने में सफलता मिलती दिख रही है. बड़ोदा शहर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो के आंकड़ा अब तक 71,948 पर पहोचा है. जब की सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 623 लोगो ने इस महामारी में अपनी जान गवाई है. अब तक 71,306 लोगो ने कोरोना से जंग जीत ली है. खास करके बड़ोदा ग्राम्य विस्तार से जो खबर आई है उसको ले कर कहा जा सकता है की ग्राम्य विस्तार कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. बीते 11 दिनों में बड़ोदा के गावों में कोरोना का सिर्फ एक ही केस दर्ज हुआ है. रविवार को बड़ोदा शहर और ग्राम विस्तार में कोरोना के नए सिर्फ 2 ही दर्ज किये गए. जो शहर के गोरवा विस्तार से मिले है. बड़ोदा में फिलहाल 19 एक्टिव केस है जिनमे से 1 मरीज़ ऑक्सीजन पे है जब की 1 मरीज़ वेंटीलेटर पे है. करीबन 15 लोग कोरंटीन में इलाज ले रहे है. कोरोना टीकाकरण अभियान कभी तेज तो कभी धीमी गति से चल रहा है पर गनीमत की बात ये है की फ़िलहाल बड़ोदा में कोरोना संक्रमण काफी हद तक काबू में आ गया है.