वडोदरा के मनदीप-साराह ने CBSE वेस्ट ज़ोन स्विमिंग में चमक बिखेरी
वडोदरा के तैराक मनदीप सिंह संधा और साराह सरोहा ने भोपाल में हुई CBSE वेस्ट ज़ोन स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 में 3 स्वर्ण व 7 रजत पदक जीते।

वडोदरा के तैराक मनदीप और साराह ने CBSE वेस्ट ज़ोन स्विमिंग चैम्पियनशिप में बजाया डंका
भोपाल में आयोजित CBSE क्लस्टर वेस्ट ज़ोन स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 में वडोदरा के दो युवा तैराकों ने शानदार प्रदर्शन कर गुजरात का नाम रोशन कर दिया है।
मनदीप सिंह संधा (उर्मी स्कूल) और साराह सरोहा (दिल्ली पब्लिक स्कूल, कलाली) ने मिलकर कुल 3 स्वर्ण और 7 रजत पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता 4 से 8 अगस्त तक भोपाल के NRI ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल में आयोजित हुई थी।
मनदीप ने अंडर-19 कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और 2 सिल्वर पर कब्जा जमाया।
वहीं, साराह ने अंडर-17 कैटेगरी में अपनी काबिलियत साबित करते हुए 5 सिल्वर मेडल जीते।
दोनों खिलाड़ियों की इस अद्भुत सफलता के बाद अब इनकी चयन CBSE नेशनल स्विमिंग चैम्पियनशिप के लिए हो गया है। यानी जल्द ही ये दोनों तैराक राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।
मनदीप और साराह दोनों की ट्रेनिंग वडोदरा के समा इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात के तहत चल रही है। इनके बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय कोच विवेकसिंह बोरलिया और कृष्णा पंड्या को जाता है। साथ ही ट्रेनर्स सुबेध कुमार और बिपिन कुमार ने भी इन्हें कड़ी मेहनत से तैयार किया है।
इस जीत से न केवल इनके माता-पिता और कोच का गौरव बढ़ा है, बल्कि वडोदरा और पूरे गुजरात के लिए यह गर्व का क्षण है। मनदीप और साराह जैसे युवा खिलाड़ी राज्य के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरे हैं।