वडोदरा में नया नवनिर्माण संघ! बदलेगा चुनावी समीकरण?
वडोदरा शहर में बड़ा ऐलान! सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे AI जनरेटेड वीडियो अब राज़ खोल चुके हैं। आज दिवालीपुरा क्षेत्र में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक रूप से बनाया गया — वडोदरा नवनिर्माण संघ।

वडोदरा शहर में आज हुई एक बड़ी घोषणा... जी हाँ! सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से वायरल हो रहे AI जनरेटेड वीडियो दरअसल किसी अफवाह का हिस्सा नहीं थे, बल्कि यह सब था एक बड़ी तैयारी का संकेत।
आज दिवालीपुरा क्षेत्र में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक तौर पर बना दिया गया — 'वडोदरा नवनिर्माण संघ'।
अब सवाल उठता है कि आखिर इस संघ का मकसद क्या है?
जानकारी के मुताबिक, इस संघ के मार्गदर्शक रहेंगे आरएसएस और बीजेपी से जुड़े रहे कीर्ति परिख और भालचंद्र पाठक। वहीं इस संघ से जुड़े हैं शहर के जाने-माने लोग— सीनियर अधिवक्ता हितेश गुप्ता, कॉरपोरेटर आशीष जोशी, एमएस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सतीश पाठक, गणेश मंडल के जय ठाकोर और समाजसेवी महेंद्रसिंह राठौड़ समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता।
महिला शक्ति भी संघ में अहम भूमिका निभा रही है— पूर्व कॉरपोरेटर मीनल गोहिल और अधिवक्ता शीतल उपाध्याय जैसी हस्तियाँ भी इस नवनिर्माण संघ से जुड़ चुकी हैं।
संघ का दावा है कि यह संगठन वडोदरा वासियों के हक और हित के लिए संघर्ष करेगा और जनता को जागरूक बनाएगा। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यही है— आने वाले वडोदरा महानगर पालिका चुनाव में इस नए संघ की एंट्री से राजनीतिक समीकरण कैसे बदलेंगे? और क्या यह संघ बनेगा वडोदरा की राजनीति का नया 'गेमचेंजर'?