बड़ोदा डिस्ट्रिक रोलर स्केटिंग एसो को राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग प्रतियोगिता में 2 रजत व 2 कांस्य पदक
बड़ोदा में रोलर स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने बड़ोदा डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसो. बीते कई सालो से कार्यरत है. बड़ोदा शहर में आई स्केटिंग रिंक पे प्रशिक्षित स्केटिंग कोच की और से लगातार सेवाए दी जा रही है जिसका नतीजा भी बीते कई सालो से राज्य और राष्ट्रीय स्तरपे बड़ोदा के स्केटर खिलाडी मेडल प्राप्त कर के दे रहे है.
हाल ही में बैंगलोर में 9 दिसंबर से 22 दिसंबर तक 60वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप-2022 का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ौदा जिला रोलर स्केटिंग संघ के तहत वाघोडिया स्केटिंग रिंक के कोच केदार कुलकर्णी व कृति कुलकर्णी से स्केटिंग का प्रशिक्षण ले रहे प्रणव तडवी, वीर पांचाल, रुतवा पंड्या, आयुषी गौर और जसवी जायसवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात का प्रतिनिधित्व किया। इस चैंपियनशिप में केदार कुलकर्णी ने 1 कांस्य पदक, आयुषी गौर ने 2 रजत पदक और रुतवा पांड्या ने 1 रजत पदक जीतकर वड़ोदरा शहर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध किया।