कलानगरी में कला गुरु रविशंकर रावल और सोमलाल शाह के तीन के चित्र प्रदर्शन की आज से हुई शुरुआत...
 
                                
वड़ोदरा शहर को कला की नगरी कहा जाता है और शहर ने कला नगरी के अपने बिरुद को हमेशा बरकरार रखा है। दरअसल शहर के महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ पेंटिंग फेकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स पर कला गुरु रविशंकर रावल और सोमालाल शाह के चित्रों के प्रदर्शन का आज से आयोजन किया गया है। गुजरात राज्य ललित कला अकैडमी और डिपार्टमेंट ऑफ पेंटिंग्स फाइन आर्ट्स फैकल्टी ने मिलकर यह प्रदर्शन आयोजित किया है ।यह प्रदर्शन 3 दिनों तक चलेगा। ऐसे में प्रदर्शन के पहले ही दिन कलाप्रेमी छात्र प्रदर्शन देखने के लिए पहुंचे।

 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
             
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            