चीन में एकबार फिर कोरोना की डराने वाली रफ़्तार;जानिए दुनिया में कितने प्रतिशत बढे कोरोना के मामले

चीन में एकबार फिर कोरोना की डराने वाली रफ़्तार;जानिए दुनिया में कितने प्रतिशत बढे कोरोना के मामले

कोरोना माहमारी के एक रूप ओमीक्रॉन वैरिएंट चीन में अपना भयावह चहेरा दिखा रहा है. चीन में जनवरी 2021 के बाद कोरोना से मौत होने की पुष्टि हुई है. चीन की एक एजेंसी के मुताबिक जिलिन शहर में शुक्रवार को दो मौत के मामले सामने आए है. वही अगर दुनिया में कोरोना के मामलों की बात करे तो पिछले हफ्ते पूरी दुनिया में कोरोना के केस में 12% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चीन के 13 शहरों में लॉकडाउन लगाया जा चूका है. कोरोना के बढ़ते केस को लेकर WHO ने भी एक बयान जारी किया है जिसमे कहा गया है की माहमारी का अंत अभी बहोत दूर है. पिछले हफ्ते इटली और ब्रिटेन में करीबन 42% कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज किया गया. वही कनाडा में अब बूस्टर डोज पे ज्यादा जोर देने की बात कनाडा सरकार की और से की गई है. फ़्रांस की बात करे तो फ़्रांस में 35% नए मामले बढे है. जर्मनी, फ़्रांस और कोरिया में डेली केस लाख के पार पहोचा है.