लो, अंतरिक्ष में हो गई खाने की डिलीवरी किसने की? अंतरिक्ष स्टेशन पे हुआ खाना डिलीवर, किसने किया और कैसे जानिए , देखिये video

लो, अंतरिक्ष में हो गई खाने की डिलीवरी किसने की? अंतरिक्ष स्टेशन पे हुआ खाना डिलीवर, किसने किया और कैसे जानिए , देखिये video

अब अंतरिक्ष में भी खाना ऑनलाइन आर्डर हो रहा है और फ़ूड डिलीवरी भी हो रही है, यकीन नहीं आता ना! पर ये हुआ है. और ऐसा अमेरिकी फ़ूड डेलिवरी कंपनी uber eats ने संभव बना दिया है. जिहा दुनिया की पहली अंतरिक्ष फ़ूड डिलीवरी Uber Eats ने कर दी है. और ये फ़ूड डिलीवरी करने वाला शक्श जापानी अंतरिक्ष यात्री युसाकु मेजावा है. अंतरिक्ष यात्री युसाकु मेजावा ने करीब 8 घंटे 34 मिनट में 248 मील की यात्रा तय की. जिसके बाद वो 11 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर खाना पहुचाने में कामयाब रहे. और इसी के साथ अंतरिक्ष में पहली बार खाना डिलीवर करने वाले वो शक्श बन गए. ये उपलब्धि Uber Eats के नाम दर्ज हुई है. जिसका एक video भी जारी किया गया है. इस video में अंतरिक्ष यात्री युसाकू मेजावा अंतरिक्ष की उडान भरते है और अंतरिक्ष में जा के अंतरिक्ष यान का दरवाज़ा खोलते है और अंतरिक्ष यात्री को uber eats का एक पकेट देते है, साथ ही में डिलीवरी के बाद वे थम्प्स अप करते भी नज़र आते है.