गुजरात में शिक्षण के लिए मुख्यमंत्री Vijay Rupani ने कोनसी नई शुरुआत करवाई? जानिए इस खबर में

गुजरात सरकार का शिक्षा विभाग हुआ हाईटेक, मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कोरोना महामारी के समय में लगातार दूसरे साल जब ऑनलाइन शिक्षण देने की स्थिति का निर्माण हुआ है तब सरकारी स्कूलों में छात्रों की शिक्षा समेत ऑनलाइन उपस्थति पे नज़र रखने नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है, गांधीनगर में आज आधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शुरू हुआ. जिसमे शिक्षकों की सतर्कता समेत शिक्षा विभाग की विभिन्न योजना की कार्यक्षमता पे अब सीधी नज़र रखी जाएगी।
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 2.0 बने नए भवन का आज से आरंभ मुख्यमंत्री विजय रुपानी के हाथो से दिया गया. जिसमे शिक्षा मंत्री भूपेंद्र चुडासमा, राज्य मंत्री विभावरी दवे के साथे शिक्षण सचिव विनोद राव जुड़े थे. FOCUS मिशन के तहत शिक्षा, शिक्षक और छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति, होम लर्निंग समेत के पहलुओं पे अब गांधीनगर से सीधे ध्यान रखा जाएगा.

इस सेंटर के ज़रिए राज्य के 3 लाख शिक्षक और 1 करोड़ छात्रों पे सीधी नज़र रखना मुनकिन हो पाया है. मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉलिंग के माध्यम से राज्य के शिक्षण विभाग के फिल्ड स्टाफ के साथे बात की थी, जिसमे उन्होंने "स्कूल बंद-शिक्षण नहीं" का मंत्र दिया था.

Matrimonial

BRG News 


