बीआरजी ग्रुप द्वारा संचालित गुजरात पब्लिक स्कूल, अटलादरा में भविष्य शिक्षाशास्त्र पर वार्तालाप का आयोजन

बीआरजी ग्रुप द्वारा संचालित गुजरात पब्लिक स्कूल, अटलादरा में भविष्य शिक्षाशास्त्र पर वार्तालाप का आयोजन

मेंटर कनेक्ट द्वारा आज बीआरजी ग्रुप के सहयोग से गुजरात पब्लिक स्कूल, अटलादरा में एक विशेष वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आमंत्रित वक्ताओं ने आज के युग और आने वाले भविष्य में शिक्षा किस दिशा में जानी चाहिए विषय पर अपने विचार रखे।

इस विशेष चर्चा सत्र में भविष्य में स्कूल और उसके पाठ्यक्रमों को आकार देने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई। साथ ही इस बात पर भी विचार किया गया कि इन पाठ्यक्रमों से भारत के भविष्य को किस तरह के अवसर मिलेंगे।


इस बातचीत के वक्ता मेंटर मैगज़ीन के प्रकाशक और संपादक सैयद सुल्तान अहमद थे और विशेषज्ञ पैनल में सीबीएसई वडोदरा के अध्यक्ष प्रियदर्शनी केलकर, अतिरिक्त निदेशक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वडोदरा अमित ठक्कर, पत्रकारिता विभाग की प्रोफेसर नीति चोपड़ा और सीनेट सदस्य और निदेशक शामिल थे। गुजरात पब्लिक स्कूल अटलादरा अभिलाषा अग्रवाल उपस्थित रहीं। यह बातचीत गुजरात पब्लिक स्कूल अटलादरा के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की उपस्थिति में आयोजित की गई थी। इस समय विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।