सौराष्ट्र तमिल संगम के तहत बड़ौदा रेलवे स्टेशन पहुंचे 300 सौराष्ट्री तमिलों का भाजपा की ओर से स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक भारत श्रेष्ठ भारत के के तहत सौराष्ट्र तमिल संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस आयोजन के तहत तमिलनाडु के मदुरई से विशेष ट्रेन के जरिए तमिलनाडु में रहने वाले सौराष्ट्र नागरिकों को गुजरात यात्रा पर लाया जा रहा है। मदुरई से निकली विशेष ट्रेन आज बड़ौदा रेलवे स्टेशन आ पहुंची थी। जिसमें करीबन 300 सौराष्ट्री तमिल समुदाय के लोग बड़ौदा पहुंचे। बड़ौदा रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के बड़ौदा शहर के अध्यक्ष डॉ विजय शाह समेत गुजरात विधानसभा के दंडक बालकृष्ण शुक्ला की ओर से इन सभी सौराष्ट्री तमिल समुदाय के लोगों का स्वागत किया गया। इस मौके पर सांसद रंजन मेन भट्ट विधायक मनीषाबेन वकील विधायक केवल रोकड़िया विधायक चैतन्य देसाई समेत स्थाई समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हितेंद्र पटेल की उपस्थिति भी वहां पर दर्ज की गई थी। मदुरई से आई इस विशेष ट्रेन में आए सभी सौराष्ट्र तमिल समुदाय के लोगों की ओर से इस भव्य स्वागत हेतु धन्यवाद अदा किया गया। सौराष्ट्र तमिल संगम कार्यक्रम के तहत तमिलनाडु से आए सभी सौराष्ट्र के नागरिकों को गुजरात के प्रसिद्ध स्थलों का दौरा राज्य सरकार की ओर से करवाया जाएगा।