बेमौसम बारिश से मनमोहक हुई गुजरात की ये जगह!
डांग के सापुतारा में दिखा कश्मीर जैसा माहौल
गुजरात में बेमौसम बारिश का कहर जारी है. तब एक और किसानो में फसल को लेकर चिंताए बढ़ी है वही इस मौसम के चलते गुजरात की कई जगह से अद्भुत नज़ारे सामने आ रहे है. ऐसी ही एक जगह डांग जिले का सापुतारा, जहां से अद्भुत मनमोहक नज़ारे सामने आए है. बारिश के चलते सापुतारा हिलस्टेशन की खूबसूरती एकतरह से खिल उठी है. दीपावली की छुट्टिया अपने अंतिम चरम पे है तब सापुतारा पहोचे पर्यटकों को कश्मीर जैसी अनुभूति होती नज़र आ रही है. सापुतारा के बाज़ारो में धुंध और कोहरा नज़र आ रहा है. सापुतारा पहोचे पर्यटकों ने सर्दिओ में बारिश का मज़ा लिया था.


Matrimonial

BRG News 


