रिपब्लिक ऑफ पोलेन्ड के ध कॉन्स्युलेट जनरल डेमियन इरझाइक और वड़ोदरा महानगरपालिका के बीच एक शुभकामना बैठक का आयोजन
 
                                
रिपब्लिक ऑफ पोलेन्ड के ध कॉन्स्युलेट जनरल डेमियन इरझाइक वड़ोदरा शहर के मेहमान बने है। ऐसे में वड़ोदरा और पोलेन्ड के बीच संभवित क्षेत्रों में एकदूसरे को सहकार देने के मुद्दे पर बैठक आयोजित की गई थी। दअरसल इस से शहर के विकास को तेज़ी मिलेगी। इस शुभकामना मुलाकात में जनरल डेमियन इरझाइक को सर सयाजीराव गायकवाड़ के एडमिनिस्ट्रेशन पर आधारित माइनर हिन्ट्स पुस्तक की भेट दी गई। इस मुलाकात में शहर की म्युनिसिपल कमिश्नर शालिनी अग्रवाल , मेयर केयूर रोकड़िया, स्थायी समिति के चेयरमेन डॉक्टर हितेन्द्र पटेल और डेप्यूटी मेयर नंदाबेन जोशी की उपस्थिति रही।
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
             
             
             
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            