चंद्र के बाद अब सूरज की बारी, ISRO ने बताई सूरजयान लोंच की तारीख

चंद्र के बाद अब सूरज की बारी, ISRO ने बताई सूरजयान लोंच की तारीख

Chandrayaan-3 के बाद अब ISRO सूरज की और निकल पड़ा है. आनेवाली 2 सितंबर को ISRO सूरजयान आदित्य-एल 1 लोंच करने जा रहा है. ये लोंचिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन सेंटर से किया जाएगा. आदित्य-एल 1 सूरज की 15 लाख किमी की यात्रा करीबन 127 दिनों में पूरी करेगा. आदित्य-एल1 सूरज की हैलो ऑर्बिट में प्रस्थापित किया जानेवाला है. आपको बतादे ये पॉइंट सूरज और धरती के बिच स्थित है. ये मिशन PSLV रोकेट के जरिए लोंच किया जानेवाला है. आदित्य एल 1 भारत का पहला सोलर मिशन होगा. खास तौर पे इसमें विजिबल लाइन एमिसन कोरोनाग्राफ का काम महत्वपूर्ण होगा. इसे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स ने तैयार किया है. ये सूरज की HD फोटो लेगा. साथ में स्पेक्ट्रोस्कोपी और पोलैरीमेट्री भी करेगा. आदित्य एल 1 को सूरज और धरती के सिस्टम के बिच मौजूद लेरैंजियन पॉइंट पे रखा जानेवाला है. आदित्य एल 1 इस जगह से सूरज पे विभिन्न रिसर्च करेगा. सूर्ययान सूरज के करीब नहीं जानेवाला है. सूरज के पास रह कर आदित्य एल 1 कई रीसर्च कर के इसकी जानकारी ISRO तक पहोचेगा.