सावली तालुका के मेवली गांव में सरकारी योजना जागरूकता शिविर का आयोजन

शिविर को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। इस शिविर का आयोजन इसलिए किया गया ताकि ग्रामीण स्तर के अधिक से अधिक गरीब एवं जरूरतमंद परिवार इन विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

सावली तालुका के मेवली गांव में सरकारी योजना जागरूकता शिविर का आयोजन

सावली तालुका के मेवली गांव में मंगलवार 11/02/2025 को दीपक फाउंडेशन और दीपक फेनोलिक ने ग्राम पंचायत के सहयोग से विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु जागरूकता शिविर आयोजित किया।


     आयुष्मान भारत, राशन कार्ड केवाईसी, आधार कार्ड अपडेट, ई-श्रम कार्ड, किसान नोट आदि) शिविर आयोजित किए गए इस शिविर के दौरान दीपक फाउंडेशन सेंट्रलाइज्ड टीम Co Ordinator  डॉ. प्रियंका मैटी और परियोजना सहायक Co Ordinator पूनम टेलर, Supervisor आशुतोष पुरोहित ने लोगों को विभिन्न योजनाओं के महत्व और लाभों के बारे में बताया। इसके अलावा सरकारी विभाग की सीडीपीओ मेम उपासनाबेन पटेल, बागवानी विभाग के रिसोर्स पर्सन श्री मयूरभाई चौहान, मेवली गांव के सरपंच श्री प्रवीण सिंह चौहान, तालुका सदस्य श्री करण सिंह चौहान ने भी दीपक फाउंडेशन के संगत प्रोजेक्ट के काम की सराहना की।


        शिविर को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। इस शिविर का आयोजन इसलिए किया गया ताकि ग्रामीण स्तर के अधिक से अधिक गरीब एवं जरूरतमंद परिवार इन विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

दीपक फाउंडेशन का संगत प्रोजेक्ट 2022 से सावली तालुका के 14 गांवों में काम कर रहा है।

तालुका की 14 ग्रामपंचायतों मेंआयुष्मानभारतकार्ड, ई-श्रमकार्ड, आभाकार्ड, आधारकार्ड, पैनकार्ड, नया बैंक खाता खोलना आधार कार्ड अपडेशन, सुकन्या योजना, वली बेटी योजना, पीएम उज्ज्वला योजना और पीएम किसान योजना आदि। अब तक योजना बनाई गई थी.मेवली गांव में जागरूकता शिविर में कुल 275 लोग शामिल हुए और उनमें से 238 लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन भरे।

दीपक फाउंडेशन एवं दीपक फेनोलिक द्वारा क्रियान्वित Sangaath परियोजना के अंतर्गत चल रहे जनसुविधा केंद्र के माध्यम से दीपक फाउंडेशन के कर्मचारी ग्राम स्तर पर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं।