1972 से जल रही अमर जवान ज्योति का इंडिया गेट पे आज आखरी दिन, ऐसा क्यों जानिए इस खबर में!!!!!

1972 से जल रही अमर जवान ज्योति का इंडिया गेट पे आज आखरी दिन, ऐसा क्यों जानिए इस खबर में!!!!!

1971 की भारत पाकिस्तान जंग में शहीद जवानो की याद दिलाती अमर जवान ज्योति का आज आखरी दिन है. दिल्ली की पहचान बन चुकी 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योत आज नेशनल वॉर मेमोरियल में विलीन हो जाएगी। शुक्रवार यानि की आज दोपहर 3.30 बजे एक समारोह में अमर जवान ज्योत को वॉर मेमोरियल ज्योत के साथ मिला दिया जाएगा. एक ऐतिहासिक ये लम्हा होगा जिसकी अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे ऐसी जानकारी मिली है. आपको बतादे की अब अमर जवान ज्योत के पास सुभास चंद्र बोस की प्रतिमा प्रस्थापित की जाने वाली है. जिसमे 23 जनवरी को नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का स्थापित होगी जो तब तक रहेगी जब तक असली प्रतिमा बन के तैयार नहीं हो जाती. आपको बता दे आज होनेवाले इस बदलाव पे विपक्ष हमलावर हुवा है और इसे शहीदों का अपमान बताया जा रहा है.