राजकोट में निजी स्कूल संचालन बोर्ड ने लिए कोनसा महत्वपूर्ण निर्णय?

राजकोट में निजी स्कूल संचालन बोर्ड ने लिए कोनसा महत्वपूर्ण निर्णय?

इनदिनों कोरोना महामारी और ओमीक्रॉन वेरिएंट ने देश में हाहाकार मचाया है. तब गुजरात में भी कोरोना के मामले बढे है. दो सालो के बाद अभी अभी राज्य में 1 से 12 कक्षा के ऑफलाइन शिक्षा की शुरुआत हुई है तब बढ़ते कोरोना के मामलों पे राजकोट के निजी स्कूल संचालक मंडल ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसमे जिन अभिभावकों ने वैक्सीन की दोनों डोज़ नहीं ली होगी उनके बच्चो को ऑफलाइन शिक्षा देने से इनकार किया गया है. यानि की जिन अभी अभिभावकों ने वैक्सीन की दोनों खुराक ली है उनके बच्चो को स्कूल में एंट्री दी जाएगी, राजकोट में स्कूलों में छात्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ये निर्णय लिया गया है, जिस से ज्यादा से ज्यादा अभिभावक अपनी वैक्सीन की दोनों डोज़ ले. हालांकि जीन अभिभावकों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली होगी उनके बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा दी जाने की भी बात निजी स्कूल संचालक मंडल की और से कही गई है.