शहर की सड़कों के खड्डे भरने की कामगिरी को VMC ने करवाया शुरू

शहर की सड़कों के खड्डे भरने की कामगिरी को VMC ने करवाया शुरू

प्रशासन की ओर से प्री मानसून कामगिरी की बड़ी-बड़ी बातें की जाती है लेकिन जब बारिश होती है तब पहली ही बारिश में सड़कों के हाल प्री मॉनसून कामगिरी की  तस्वीर को बयान कर देते हैं । वडोदरा शहर में भी सड़कों पर जगह-जगह खड्डे दिखाई पड़ रहे हैं । ऐसे में पालिका की ओर से आज से खड्डे भरने की कामगिरी को शुरू करवाया गया है। दरअसल शहर के मेयर केयूर रोकडिया इस कार्य के लिए खुद आगे आए है और उन्होंने अपने इलाके से खड्डे भरवाने की शुरुआत की है। शहर के मल्हार प्वाइंट से यह कार्य शुरू करवाया गया है जो उर्मी चौराहे तक के सभी खड्डे भरने के बाद पूरा होगा। चारों झोन के सभी अधिकारियों को साथ रखकर इस कार्य की शुरुआत करवाई गई है । हालांकि इस वक्त वेट मिक्स डालकर खड्डे भरे जा रहे हैं और बारिश के बाद कार पेंटिंग कर खड्डे भरे जाएंगे।