अपने पिता की कोरोना से मौत के बाद बेटे ने किया कुछ ऐसा की आप हैरान हो जाएगें!
ये खबर महाराष्ट्र के सांगली जिले की है. जहा एक बेटे ने कोरोना से अपने पिता की मौत के बाद कुछ ऐसा किया की उनके पिता सदैव अपने घर में स्थापित हो गए. सांगली जिले में रहने वाले स्वर्गीय रावसाहेब कोरे आबकारी विभाग में निरीक्षक के तौर पे काम करते थे. पिछेल साल कोरोना महामारी में अपने फ़र्ज़ के दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ और वे इस दुनिया को छोड़ गए. अचानक हुई पिता की और से उनके बेटे अरुण कोरे समेत पूरा परिवार सदमे में आ गया. तब अपने पिता की मौजूदगी परिवार में हमेशा रहे उस उदेश से अरुण कोरे ने सिलिकॉन से स्टैच्यू निर्माण का विचार आया. और अरुण ने बेंगलुरु के मूर्तिकार श्रीधर के पास इस विचार को पेश किया जिसके बाद श्रीधर ने 5 महीने की कड़ी मेहनत के बाद सिलिकॉन से स्व.रावसाहेब शामराव कोरे का ये पुतला तैयार किया। ये स्टैच्यू सोफे पे बैठने वाली मुद्रा में है. पहली नज़र में ये किसी जीवित व्यक्ति की तरह ही दिखता है, सांगली में इसे देखने दूर दूर से लोग यहाँ आते है.