zycov-D की सप्लाय शुरू, क़ोनसे 7 राज्यों में होगा इसका उपयोग? कितने का होगा एक डोज़? जानिए इस ख़बर में

zycov-D की सप्लाय शुरू, क़ोनसे 7 राज्यों में होगा इसका उपयोग? कितने का होगा एक डोज़? जानिए इस ख़बर में


कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में अब एक नई वेक्सिन की एंट्री हो चुकी है. zaydus की zyCov-D की सप्लाय आज से शुरू हो गई है. ये एक सुई फ़्री वेक्सिन है. जिसके दो नहीं पर तीन डोज़ लेने होंगे. ये ड़ी एन ए के आधार पे बनी वेक्सिन है. अहमदाबाद की zydus कंपनी ने इसे तैयार किया है. केंद्र सरकार ने फ़िलहाल इस वेक्सिन के एक करोड़ डोज़ का ऑर्डर दिया है. ये वैक्सीन उनको दी जाएगी जिन्होंने अभी तक एक भी डोज़ नहीं लिया है. 

किन राज्यों में हो रही सप्लाई?

zycov-D फ़िलहाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब और ज़ारखंड में भेजी जा रही है.

कितनी होगी वैक्सीन की क़ीमत?

कंपनी इस वैक्सीन को मेडिकल स्टोर में उपलब्ध करवाने जा रही है. जहाँ इसकी क़ीमत 265 रूपे होगी और 93 रूपे का अप्पलिकेटर की क़ीमत होगी यानी की 358 रूपे की क़ीमत वैक्सीन लगाने में आम जनता को खर्च करनी होगी. साथ ही में आपको ये भी बता दे ये वैक्सीन 12 साल से ऊपर की आयु के किशोर और नगरिकोंको लगाई जा सकती है.