मौसम विभाग की अगले तीन दिन तक बारिश की आशंकाओं के बीच वडोदरा शहर जिला तंत्र को एलर्ट पर रहने के जिला कलेक्टर के आदेश..

मौसम विभाग की अगले तीन दिन तक बारिश की आशंकाओं के बीच वडोदरा शहर जिला तंत्र को एलर्ट पर रहने के जिला कलेक्टर के आदेश..

बीते एक सप्ताह से वडोदरा शहर में लगातार बारिश बरस रही है । कल दोपहर से शुरू हुई बारिश के चलते शहर में 4 इंच जितनी बारिश दर्ज की गई थी। तो वहीं बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलजमाव की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। वैसे मौसम विभाग की ओर से आने वाले 3 दिनों तक बारिश की आशंका जताई गई है। जिसके चलते अब वडोदरा जिला कलेक्टर आर बी बारड की ओर से शहर और जिला के तंत्र को एलर्ट पर रहने के आदेश दे दिए है। इस वक्त शहर के डभोई निकट मौजूद बढ़वाना तालाब ओवरफ्लो होने की वजह से उस में से 50 से 60 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा तालुका  विकास अधिकारी और मामलतदार को जितने भी गांव बारिश से प्रभावित है वहां पर जरूरी एहतियातअन कदम उठाने की आदेश दे दिए गए। ऐसे में इस वक्त बारिश की आशंकाओं के बीच तंत्र एलर्ट पर है।