खेलकूद विशेष: राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हो रही है तैयार;नाम होगा "सौनी यूनिवर्सिटी"
 
                                
-कक्षा 12 पास छात्रों का होगा प्रवेश 
- 2400 स्कवेरफिट होगा खेलकूद एरिया 
- 5759 स्कवेरफिट में फैला होगा इंडोर स्टेडियम 

सावली के डेसर गांव में राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण जारी है. ये यूनिवर्सिटी 130 एकर में फैली है. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को जून 2021 तक तैयार किये जाने के प्रयास जारी है. इस यूनिवर्सिटी में 12वी कक्षा के बाद छात्र प्रवेश ले पाएंगे. करीबन 3000 जितने खिलाडी इसमें भिन्न खेलो का प्रशिक्षण लेंगे. एक जानकारी के मुताबिक 5759 स्कवेरफिट में इंडोर खेलो के लिए स्टेडियम बनाया जाएगा. वही 2400 स्कवेरफिट प्लेइंग एरिया भी तैयार होगा. इस यूनिवर्सिटी को "सोनी यूनिवर्सिटी" नाम दिया जानेवाला है. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अर्जुनसिंह राणा के मुताबिक 240 लड़के और 240 लड़कीओ को निवासी व्यवस्था मिल पाए ऐसी हॉस्टल भी इस यूनिवर्सिटी का हिस्सा होगी.

कोच रूम, सेमिनार रूम, जिम, फ़ूड स्टॉल और कैमरा रूम भी इसका हिस्सा होंगे. इंडोर खेल में बास्केटबॉल हॉल, कब्बडी, बैडमिंटन, हैंडबॉल, जुडो, कराटे, नेटबॉल, टेबल टेनिस और वॉलीबाल के कोट इसमे होंगे. हुमन परफॉर्मेंस लेब, फिटनेस टेस्टिंग लेब, इन्फॉर्मेशन कोम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी लेब भी इसमे बनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया के विज़न को साकार करने का प्रयास गुजरात की इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में किया जानेवाला है.

राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ.अर्जुनसिंह राणा
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
            
             
             
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    