Gujarat में निजी स्कूल संचालक अब फीस बढ़ाने के मूड में, जानिए पूरी खबर

Gujarat में निजी स्कूल संचालक अब फीस बढ़ाने के मूड में, जानिए पूरी खबर

कोरोना महामारी के बाद अब एक बार फिर स्कूलों में शिक्षण पटरी पे लौटा है. साथ ही में 2 साल में स्कूल संचालक और अभिभावक दोनों के लिए बड़ा ही कठिन समय बिता है. तब आज जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक निजी स्कूल संचालक मंडल ने स्कूल फीस बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखा है. जिसमे फीस स्लेब में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बारे में मांग की गई है. प्राथमिक,माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक समेत विज्ञानं प्रवाह की फीस में निजी स्कूल संचालक मंडल 33% की बढ़ोतरी मांग रहा है. आपको बता दे स्कूल संचालक महामंडल की कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई थी. जिस में स्कूल संचालन में आनेवाली परेशानिओ पे बात की गई थी. इस बैठक में बीते पांच सालो में स्कूल परिसर का किराया, मेदान,मेंटेनन्स समेत लाइटबिल और टैक्स में काफी बढ़ोतरी हुई है. वही स्कूली स्टाफ के वेतन में भी बढ़ोतरी हुई है. तब बीते 5 सालो में सभी विभागों में करीबन 40 से 45 प्रतिशत की दाम बढ़ोतरी हुई है. तब निजी स्कूल संचालको पे आर्थिक दबाव बढ़ा है. जिसे लेकर गुजरात के निजी स्कूल संचालक मंडल राज्य सरकार से महंगाई के सामने फीस बढ़ोतरी की माँग कर रहे है. निजी स्कूल संचालक मंडल के इस पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री की और से क्या उत्तर आता है इसपे सभी की नज़र बनी हुई है.