मोरबी पुल हादसे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

मोरबी पुल हादसे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

मोरबी पुल हादसे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करते हुए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एसआईटी की रचना की जाने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने यह जनहित याचिका दाखिल की है. जिसमें कहा गया है कि ऐसी घटना दोबारा ना हो इस हेतु से देशभर के पुराने पुल या फिर पुराने स्मारक जहां पर्यटक होगी ज्यादा भीड़ होती है उसे मैनेज करने के लिए नियम बनाया जाए. आपको बता दें गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना में 1 दिन बाद पुल का मेंटेनेंस करने वाली ओरेवा कंपनी के दो अधिकारियों के साथ 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. यह गिरफ्तारी राजकोट रेंज के आईजी अशोक यादव की ओर से की जाने की बात सामने आई है. साथ ही में यह जानकारी भी है यह सभी आरोपी ओरेवा के मध्य स्तर के कर्मचारी है. ओरेवा कंपनी के जो वरिष्ठ संचालक है इस हादसे के बाद लापता बताए जा रहे हैं. मोरबी के तंत्र की ओर से जो जानकारी सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है ओरेवा कंपनी की ओर से स्कूल के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया था फिर भी पर्यटकों के लिए स्कूल को खोल दिया गया. मोरबी में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर मोरबी पहुंचेंगे जिसमें घटनास्थल के निरीक्षण के बाद मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती पीड़ितों का हाल चाल जानने प्रधानमंत्री जाने वाले है.