बिल्डिंग के बिच से 19वी मंजिल से गुज़रती है ट्रैन,हैरान हो गए ना !

बिल्डिंग के बिच से 19वी मंजिल से गुज़रती है ट्रैन,हैरान हो गए ना !

चीन के चोंगकिंग शहर में एक ऐसा रेलवे ट्रेक है जो अपने आप में अनोखा है. यहाँ किसी गली या मोहल्ले से नहीं पर रिहायशी ईमारत से गुज़रती है ट्रैन, चौकिये गा नहीं ये सच है. इसे माउंट सिटी के नाम से जाना जाता है. चोंगकिंग में कई बड़ी इमारते बनी है और यहाँ की जन संख्या भी 33 मिलियन से ज्यादा है. तब यहाँ यातायात के लिए जब मोनोरेल का डिज़ाइन तैयार किया तब विशेषज्ञों ने कुछ ऐसा प्लान बनाया. इस ईमारत के 19 वि मंजिल पे रेलवे प्लेटफॉर्म बनाया गया है. जहा बिल्डिंग के अंदर से हो के मोनोरेल गुज़रती है. जिसकी वजह से इस बिल्डिंग के फ्लैट की कीमते भी आसमान छू रही है. आपको बता दे जब ट्रैन बिल्डिंग से गुज़रती है तो बिलकुल शोर नहीं होता है. जिहां, मोनोरेल को इस तरह डेवलप किया गया है की जब ये ट्रैन बिल्डिंग से गुज़रती है तो सिर्फ एक डिशवॉशर जितना ही आवाज़ होता है.