शहर के कलाभवन मैदान पर विभिन्न राज्यों के व्यापारी करेंगे गणेशजी की मूर्ति की बिक्री

शहर के कलाभवन मैदान पर विभिन्न राज्यों के व्यापारी करेंगे गणेशजी की मूर्ति की बिक्री

सरकार की ओर से गणेश महोत्सव को मनाने की इजाजत 4 फीट की गणेश जी की प्रतिमा के साथ दे दी गई है और गणेश महोत्सव को लेकर सभी भक्तों काफी उत्साह में भी है। शहर के कलाभवन मैदान पर हर साल विभिन्न राज्यों में से रोजगार के लिए गणेश जी की मूर्ति बनाकर कई व्यापारी आते हैं। इस साल भी कलाभवन मैदान पर गणेश जी की प्रतिमा की बिक्री के लिए स्टॉल से खड़े किए गए हैं। हर साल शहर जिले से कई लोग गणेश जी की मूर्ति लेने के लिए कलाभवन मैदान पहुंचते हैं। जहां पर विभिन्न व्यापारियों की ओर से गणेश जी की मूर्ति बेची जाती है। हालांकि इस साल कोरोना के चलते सभी व्यापारी उनका व्यापार ठीक से होगा या नहीं इस मामले में असमंजस में है लेकिन सरकार ने गणेश महोत्सव को मनाने की इजाजत दी इस मामले उनकी ओर से सरकार का धन्यवाद भी अदा किया गया है। हालांकि पिछले साल व्यापार ठप रहने के बाद इस साल इन सभी व्यापारियों की मूर्तियां बिकेगी या नही यह सवाल फिलहाल सभी व्यापारियों के मन में बना हुआ है।