तो क्या IIT प्रोफ़ेसर की माने तो Gujarat में आज है पीक का आखरी दिन? देश में पीक में अब 7 लाख की जगह 4 लाख केस रोजाना आने का अनुमान

तो क्या IIT प्रोफ़ेसर की माने तो Gujarat में आज है पीक का आखरी दिन? देश में पीक में अब 7 लाख की जगह 4 लाख केस रोजाना आने का अनुमान

देश कोरोना की तीसरी लहर से जुज रहा है तब एक राहत देनेवाली खबर सामने आई है. IIT प्रोफ़ेसर मनिन्द्र अग्रवाल की माने तो देश में तीसरी लहर कमज़ोर हो रही है. यानि की अब पीक के समय में रोजाना 7 लाख से घट के 4 लाख केस आने की संभावना जताई गई है. कोविड ट्रेकर मॉडल के आधार पे जो स्टडी सामने आई है उसके मुताबिक देश में 23 जनवरी को पीक आ सकती है. 

वही गुजरात के लिए राहत की बात ये है की आज यानि की 19 जनवरी कोरोना पीक का आखरी दिन है. इसके बाद धीरे धीरे गुजरात में कोरोना के मामले कम होते जाएंगे. IIT कानपूर के प्रोफ़ेसर की माने तो कोविड आंकड़ों के शुरुआत से ले कर अबतक की स्टडी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की सिस्टम पुरे देश में बदल रही है इसके कारणों में एक कम इम्युनिटी वाले लोगो में अब ओमीक्रॉन फैलने की रफतार कम हुई है. वही संक्रमण अब देश की ज्यादातर आबादी को हो चूका है. तब 11 जनवरी के आंकड़ों पे से कहा जा सकता है की 23 जनवरी तक देश में पीक आ सकता है तब करीबन 7 लाख केस रोज मिल सकते है हलाकि संक्रमण की बदलती प्रणाली के चलते पीक में 4 लाख तक केस दर्ज किये जा सकते है.