Shloka-Akash Ambani:अंबानी परिवार में आई एक और बड़ी ख़ुशी
आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी एकबार फिर मातापिता बने होने की जानकारी सामने आई है. अंबानी परिवार में नई सदस्या के तौर पे लड़की आई है. जिहां आकाश और श्लोका को आज बेटी हुई है. बेटी के आगमन से अंबानी परिवार में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला है. आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी को पहले एक बेटा है जिसका नाम पृथ्वी है. आपको बतादे आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी ने साल 2018 में सगाई की थी और उसी साल के दिसंबर वे शादी बंधन में बंधे थे.
Matrimonial

BRG News 


