रूस और यूक्रेन के जंग के बिच पेट्रोल और डीज़ल के दामों पे सरकार ने क्या कहा जानिए
 
                                
रूस और यूक्रेन बिच जारी जंग से पूरी दुनिया चिंतित है. इस जंग के कई प्रभाव दुनिया में पड़ रहे है. जिनमे से एक ईंधन की कीमतों का भी है. कई अटकले लगातार विश्व में ईंधन के दामों पे रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से लगाई जा रही है. तब भारत सरकार ने आज देश में ईंधन के दामों को लेकर बड़ा बयान दिया. जिसमे कहा गया है की पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में स्थिरता बनी रहेगी. रूस और यूक्रेन के युद्ध के बाद लगातार कच्चे तेल के दाम बढ़ते नज़र आ रहे है. तब भारत के पेट्रोलियम मंत्रालय की और से एक बयान जारी किया गया है की भारत सरकार ऊर्जा बाजारों पे नज़र बनाए हुए है. साथे ही में केंद्र सरकार ने लोगो को आश्वासन दिया है की दाम स्थिर रहेंगे. हलाकि अटकले ये भी लगाई जा रही है की पांच राज्यों में चुनाव के बाद मार्च महीने में पेट्रोल डीज़ल के दामों में काफी उछाल आएगा.
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            