World Cup 2023 Schedule : भारत पाकिस्तान के बिच अहमदाबाद में होगा मुकाबला
 
                                ICC की और मंगलवार को World Cup 2023 के नियत कार्यक्रम की घोषणा की. जिसमे ODI world Cup का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. जिसमे 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. आपको बतादे भारत अपनी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. जो 8 अक्टूबर को आयोजित होगा. वही भारत लीग राउंड में करीबन 9 मैच खेलेगा. World Cup में दो सेमीफइनल और फाइनल डे नाइट मैच रहेंगे. इस साल वर्ल्ड कप में 10 टीम हिस्सा लेनेवाली है. जिनमे से 8 टीमें क्वॉलिफाई हो चुकी है. वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. जबकि 20 नवंबर को रिज़र्व डे रखा गया है. इस वर्ष World Cup 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में आयोजित होने जा रहा है.
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
             
             
            
             
            
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            