भारत ने बीजिंग विंटर ओलिंपिक को लेकर लिया बड़ा फैसला, चीनी सरकार को दिया करारा जवाब, जानिए इस खबर में.
 
                                बीजिंग में कल से यानि की 4 फरवरी से विंटर ओलिंपिक शुरू हो रहे है. जिसके ठीक पहले चीन ने उस चीनी सैनिक को ओलिंपिक टोर्च बेयरर बनाया जो गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शामिल था. इस चीनी सैनिक का नाम फाबाओ है. जिसने ओलिंपिक टोर्च उठाई. इस बात पे भारत ने आपत्ति जताए हुए विंटर ओलिंपिक का बहिष्कार किया है. विंटर ओलिंपिक के ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी में कोई भारतीय अधिकारी शामिल नहीं होगा. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है की चीन खेल में राजनीती को ला रहा है ये दुर्भाग्य पूर्ण है. वही भारत इस का विरोध करते हुए गेम्स का डिप्लोमैटिक बायकॉट करने का फैसला ले रहा है. चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने विंटर ओलिंपिक में ये राजनीती खेली और इसका खामियाजा भी अब चीन को चुकाना पड़ेगा.
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
             
            
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    